19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Assembly By-Election Result : विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर तृणमूल ने लहराया जीत का परचम, जानें किसे मिले कितने वोट

WB Assembly By-Election Result : तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दक्षिण बंगाल के तहत आने वाली कोलकाता की मानिकतला, राणाघाट दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना की बगदाह और उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विधानसभा क्षेत्र में आगे हैं. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीट पर जीत हासिल की थी.

WB Assembly By-Election Result : पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By-Election) की शनिवार को जारी मतगणना में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शुरुआती बढ़त बना रखी है. हालांकि, पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मतगणना जारी है. मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई उपचुनाव को हुए थे.

उपचुनाव में चारों केंद्रों पर तृणमूल पार्टी चल रही है आगे

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दक्षिण बंगाल के तहत आने वाली कोलकाता की मानिकतला, राणाघाट दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना की बगदाह और उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विधानसभा क्षेत्र में आगे हैं. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीट पर जीत हासिल की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में रायगंज सीट भाजपा के खाते में गई थी. 2021 में मानिकतला सीट तृणमूल ने जीती थी, लेकिन फरवरी 2022 में राज्य के पूर्व मंत्री साधन पांडे का निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात कहा, बंगाल में तृणमूल अकेले काफी, कांग्रेस माकपा के साथ नहीं जा सकती

रायगंज में तृणमूल की हुई जीत

रायगंज उपचुनाव में तृणमूल ने जीत हासिल की है. उस केंद्र में 10 राउंड की गिनती होनी थी. 10 राउंड की समाप्ति पर तृणमूल उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी 49,536 वोटों से आगे हैं. उनकी जीत लगभग तय है. हालांकि, आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर जीत की घोषणा नहीं की है. कोलकाता के मानिकतला में पांच राउंड की गिनती हुई. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल उम्मीदवार सुप्ति पांडे 16,831 वोटों से आगे चल रही हैं.

ममता बनर्जी पहुंचीं मुंबई , आज इंडिया गठबंधन के नेताओं से करेंगी मुलाकात

सुप्ति पांडे मानिकतला सीट से 8,627 मतों से आगे

राणाघाट साउथ सेंटर में तृणमूल उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी 7,266 वोटों से आगे चल रहे हैं. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, उस केंद्र पर चौथे दौर की गिनती पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बगदाद में सातवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. तृणमूल उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर 14,553 वोटों से आगे हैं. तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्ति पांडे मानिकतला सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे से 8,627 मतों से आगे हैं.

ममता बनर्जी ने पर्यटकों को दी सलाह अभी घूमने के लिए न जायें दार्जिलिंग

राणाघाट में तृणमूल की हुई जीत

राणाघाट दक्षिण में भी तृणमूल ने जीत हासिल की. अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, काउंटिंग के अंत में मुकुटमणि करीब 34 हजार वोटों से आगे थे. उनकी जीत लगभग तय है. उनका कहना है कि बीजेपी को जनता की परवाह नहीं है. आनंद में व्यस्त भाजपा को पिछड़े वर्ग के लोगों की कोई परवाह नहीं है. लोग इसे समझते हैं.

बागदा में तृणमूल की हुई जीत

रायगंज के बाद बागदा में भी तृणमूल की जीत हुई. मतुआ परिवार की सदस्य और तृणमूल सांसद ममताबाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर मौजूदा विधानसभा में राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक बनने जा रही हैं. वह 25 साल की है. 13 साल बाद इस केंद्र में तृणमूल की वापसी हुई.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल बोस के मानहानि मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को

मानिकतला में तृणमूल ने 62 हजार से ज्यादा वोटों से हासिल की जीत

मानिकतला में तृणमूल ने 62 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे उस केंद्र की विधायक बनने जा रही हैं. मानिकतला में जीत पक्की होते ही तृणमूल नेता कुणाल घोष ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, कल्याण चौबे जितने वोटों से हारेंगे, मैं उनके घर उतने रसगुल्ला भेजूंगा. बंगाल के लोग वामपंथी पीढ़ी से बेहतर हैं. उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है. गलतियों को गलती के रूप में स्वीकार करना. इसलिए लोगों में आत्मविश्वास है.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें