संदेशखाली की घटनाओं की हकीकत से राष्ट्रपति को अवगत कराना जरूरी
उद्योग मंत्री व तृणमूल प्रवक्ता डॉ शशि पांजा ने कहा, “ यह आश्चर्य की बात है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली से महिलाओं की एक टीम ले गयी और देश की राष्ट्रपति के समक्ष झूठी तस्वीर पेश की. मुझे लगता है कि हमारी (तृणमूल) ओर से संदेशखाली से एक टीम राष्ट्रपति के समक्ष ले जाने की जरूरत है, ताकि राष्ट्रपति को अवगत कराया जा सके कि जमीनी स्तर पर असल में क्या हुआ था
कोलकाता.
कोयला तस्करी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा और उसके नेताओं पर निशाना साधा है. शनिवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उद्योग मंत्री डॉ शशि पांजा और तृणमूल नेता अरूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होने वाले शख्स पर लगे भ्रष्टाचार के सारे आरोप जैसे धूल जाते हैं और भगवा दल वाशिंग मशीन की भूमिका अदा कर रही है. तृणमूल नेताओं ने एक पत्र और एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि पत्र भाजपा के आसनसोल सांगठनिक जिला की ओर से अंडाल एयरपोर्ट के निदेशक को दिया गया था. 10 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे थे और यहां उनके स्वागत के लिए आने वाले 16 भाजपा नेताओं की सूची का पत्र में उल्लेख था. तृणमूल ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री का स्वागत करने के लिए अंडाल एयरपोर्ट आने वाले भाजपा नेताओं में जयदेव खां भी थे, जिन पर कथित तौर पर कोयला तस्करी के आरोप हैं. मंत्री पांजा ने आरोप लगाया कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि भाजपा में शामिल होने के बाद ही यदि किसी पर गंभीर आरोप हैं, तो वह धूल जाते हैं. ऐसे में भगवा दल को वाशिंग मशीन कहना गलत नहीं होगा. मंत्री ने उपरोक्त मामले पर भाजपा के शीर्ष नेताओं से जवाब भी मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है