अग्निमित्रा पाल के खिलाफ तृणमूल ने लगाये गो बैक के नारे

महिला पर हुए अत्याचार की घटना की संज्ञान लेने पहुंची भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को तृणमूल के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:09 AM

दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की घटना

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

. दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने में महिला पर हुए अत्याचार की घटना की संज्ञान लेने पहुंची भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को तृणमूल के गुस्से का शिकार होना पड़ा. थाने में पहुंची अग्निमत्रा पाल को देखकर तृणमूल समर्थकों ने गो बैक के नारे लगाये. इस दौरान तृणमूल समर्थकों ने अग्निमित्रा पाल पर दुर्गापुर को संदेशखाली बनाने और दुर्गापुर के शांत माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया. जिससे थाना परिसर में कुछ समय के लिए तनाव व्याप्त हो गया. मौके पर पुलिस टीम ने स्थिति नियंत्रित कर मामला शांत कराया. इस दौरान अग्निमित्रा पाल ने पुलिस अधिकारी से भेंट कर इलाके में चल रहे अवैध कार्यों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की. अन्यथा संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी. श्रीमती पाल ने कहा कि संदेशखाली भाजपा नही तृणमूल बनाने का प्रयास करती है. राज्य भर में चल रही अराजकता के खिलाफ भाजपा का आंदोलन हमेशा जारी रहेगा. राज्य की मुख्यमंत्री जितना भी विरोधी शून्य का प्रयास कर लें, भाजपा अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी. दुर्गापुर में महिला अत्याचार, अवैध कार्य चरम पर है. जिसका विरोध भाजपा कर रही है. तीन दिनों पहले एक ऐसी घटना हुई थी जहां एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इलाके में अवैध शराब जुआ बेखौफ जारी है. प्रशासन को अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना होगा अन्यथा संगठन का आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version