सीएए को लेकर अफवाह फैला रही तृणमूल : मिथुन

झाड़ग्राम लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार प्रनत टुडू के समर्थन में अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 2:03 AM

खड़गपुर. झाड़ग्राम लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार प्रनत टुडू के समर्थन में अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने सांकराइल में रोड शो किया. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तृणमूल सीएए को लेकर अफवाह फैला रही है. भाजपा नीत केंद्र सरकार सीएए लागू करके नागरिकता देने की कोशिश कर रही है. वहीं, तृणमूल सरकार सीएए का विरोध करके नागरिकता देने से रोक रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल को केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए फंड नहीं दिये जाने पर कहा कि केंद्र सभी राज्यों को पैसे दे रहा है. लेकिन बंगाल का पैसा रुका हुआ है. तृणमूल कह रही है कि केंद्र सरकार पैसे नहीं दे रही है. लेकिन क्यों नहीं दे रही है, यह नहीं बता रही है. दरअसल, केंद्र सरकार विकास कार्य के लिए राज्य सरकार को पैसे देती है. लेकिन तृणमूल सरकार विकास कार्य करती नहीं है, बल्कि विकास कार्य के पैसे ही हड़प लेती है. घोटाले करती है. पैसों का हिसाब नहीं देती है. सही हिसाब नहीं मिलने के कारण फंड नहीं मिल रहा है. तृणमूल अपनी गलती छिपा कर केंद्र सरकार और भाजपा को बदनाम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version