Loading election data...

तृणमूल समर्थकों ने रोका प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का काफिला, ‘जय बांग्ला’ के लगाये नारे

लोकसभा चुनाव बाद हिंसा का दौरा जारी है, जिसमें उत्तर 24 परगना के मिनाखां में भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:13 AM

बशीरहाट . लोकसभा चुनाव बाद हिंसा का दौरा जारी है, जिसमें उत्तर 24 परगना के मिनाखां में भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. गुरुवार को पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने मिनाखां जाने के क्रम में तृणमूल समर्थकों ने घटकपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले को रोका और जय बांग्ला के नारे लगाये. कथित तौर पर तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विजयी प्रत्याशी सुकांत मजूमदार को निशाना बनाते हुए ‘जॉय बांग्ला’ के साथ ‘गो बैक’ के नारे लगाये. बाद में पुलिस और केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप से सुकांत मजूमदार मिनाखां के लिए रवाना हुए. जानकारी के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों से चुनाव के बाद अशांति की खबरें आ रही हैं. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के मिनाखां की बामुनपुकुर ग्राम पंचायत भी चुनाव बाद हिंसा से अछूता नहीं रहा. खबर पाकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार वहां जाने के लिए लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में पुलिस और केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप से मिनाखां गये. वहां उन्होंने पीड़ित कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मुलाकात की और बशीरहाट एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बशीरहाट संगठनात्मक जिला प्रभारी अर्चना मजूमदार, कृष्णेंदु मुखोपाध्याय सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. उन्होंने दावा किया कि जय बांग्ला के नारे लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी कार को रोक दिया. चुनाव के बाद क्षेत्र में भय पैदा करने का तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के प्रभावित लोगों की मदद करना है. रात में वह दिल्ली जा रहे है और फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे तथा उनसे राज्य में केंद्रीय बलों की मौजूदगी की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करेंगे. इधर, भाजपा का दावा है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में कई भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक घर छोड़ भाग गये हैं. उनमें से कई ने माहेश्वरी भवन में शरण ले रखी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को मिनाखां जाने से पहले बेघर भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों से भी मुलाकात की. उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में भयावह स्थिति है. भाजपा चुप नहीं बैठेगी, इसका जवाब देंगी. इस बीच राज्य में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्यपाल से अशांत क्षेत्रों का दौरा करने का आग्रह किया. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा को 12 सीटें मिलीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version