संदेशखाली में स्टिंग ऑपरेशन कर घटना को दबाना चाह रही तृणमूल

स्टिंग ऑपरेशन कर तृणमूल कांग्रेस संदेशखाली की घटना को दबाना चाहती है. यह आरोप हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:51 AM

हुगली. स्टिंग ऑपरेशन कर तृणमूल कांग्रेस संदेशखाली की घटना को दबाना चाहती है. यह आरोप हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने लगाया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता. मंगलवार दोपहर चुचुुड़ा नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड के सत्यपीरतला में शीतला पूजा के अवसर पर लॉकेट चटर्जी भी मौजूद थीं. उन्होंने मंदिर में पूजा की और स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने संदेशखाली घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.

उन्होंने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते भी वह महिलाओं के साथ नहीं खड़ी हो रहीं हैं. वह इस घटना को कैसे छिपा सकती हैं, इसलिए स्टिंग ऑपरेशन करवा रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद दिलीप घोष काफी जुझारू शख्स हैं. तृणमूल कांग्रेस उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है. मुख्यमंत्री के बार-बार हुगली में प्रचार करने आने के संदर्भ में लॉकेट चटर्जी ने कहा : इस बार काउंसिलर आयेंगे. पंचायतों में जाकर प्रचार करें. जिस तरह से भ्रष्टाचार का मामला लोगों के सामने रखा गया है.

लोग तृणमूल कांग्रेस से मुंह मोड़ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version