24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही तृणमूल : लॉकेट

हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.

हुगली. हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. रविवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिंगूर और हरिपाल में मनी बैग बांट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं को लुभाने के लिए तृणमूल ऐसा कर रही है. बैग के अंदर क्या है, यह उन्हें नहीं पता. लेकिन मनी बैग बांटना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. लक्खी भंडार की 500-1000 रुपये का तृणमूल जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इसके बाद टोपी वितरण किया जायेगा. राज्य चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जायेगी. अगर राज्य चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो दिल्ली स्थित केंद्रीय चुनाव आयोग के कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी. कार्रवाई की मांग की जायेगी. हालांकि, जब लॉकेट चटर्जी से पूछा गया कि हरिपाल विधानसभा क्षेत्र आरामबाग लोकसभा सीट के अंतर्गत है और आप हुगली की उम्मीदवार हैं. तो क्या आरामबाग से भाजपा उम्मीदवार ने आपत्ति जाहिर की है. उन्हाेंने कहा कि भाजपा की ओर से वही शिकायत कर रही हैं. लॉकेट चटर्जी रविवार को हुगली तीन नंबर गेट इलाके में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अभी तो तृणमूल के एक नेता प्रलय मुखर्जी के पास सीबीआइ का नोटिस आया है. अभी लंबी सूची बाकी है. लॉकेट ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती उनके अभिनय जगत के गुरु हैं. मिथुन के साथ उन्हाेंने और रचना बनर्जी ने फिल्म में काम किया है. फिल्म भी हिट हुई थी. जब मुख्यमंत्री ने मिथुन को गद्दार कहा, तो रचना ने प्रतिवाद क्यों नहीं किया? लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि बांग्ला फिल्म जगत में तृणमूल की दखल है. संवाददाता सम्मेलन में हुगली सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष तुषार मजूमदार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें