भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआइए ने तृणमूल के दो नेताओं को किया है गिरफ्तार
कोलकाता.
भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआइए ने तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका की आलोचना की है. शनिवार को यहां तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल नेता ब्रात्य बसु ने भूपतिनगर विस्फोट मामले की जांच में एनआइए की भूमिका पर ””””””””अति सक्रियता”””””””” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर तृणमूल शीर्ष नेतृत्व ने इस बार भारतीय निर्वाचन आयोग जाने का फैसला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार एनआइए जैसी केंद्रीय एजेंसियों का ””””””””दुरुपयोग”””””””” कर रही है. इस शिकायत को लेकर तृणमूल ने निर्वाचन आयोग के पास जाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भी भेजा है और उनसे तृणमूल के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने का समय मांगा है. वे भूपतिनगर घटना की लिखित शिकायत करने आयोग के पास जायेंगे. इसके अलावा, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल को भूपतिनगर भेजने का फैसला किया है. उनके निर्देश पर राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष रविवार को भूपतिनगर का दौरा करेंगे.