मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल कर रही टीएमसी : लॉकेट
पोलवा थाना अंतर्गत कोड़ोला ब्रिज के निकट नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की. मौके पर हुगली से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पहुंचीं और कार रखे ट्रॉली बैग की तलाशी लेने लगीं.
हुगली. पोलवा थाना अंतर्गत कोड़ोला ब्रिज के निकट नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की. मौके पर हुगली से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पहुंचीं और कार में रखे ट्रॉली बैग की तलाशी लेने लगीं. उन्होंने शराब की बोतलों से भरे ट्रॉली बैग को बाहर निकाल सड़क पर फेंक दिया. कार चालक का कहना था कि शराब बिहार में आयोजित होने वाले एक शादी समारोह के लिए ले जायी जा रही थी. उसने खुद को भाजपा समर्थक भी बताया था, लेकिन लॉकेट ने उसके दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह शराब बंगाल में वोट खरीदने के लिए ले जायी जा रही थी. तृणमूल कांग्रेस इस अवैध शराब का उपयोग चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कर रही है. उन्होंने एसपी कामनाशीष सेन से फोन पर बात कर मामले में कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने राज्य को रसातल में पहुंचा दिया है. अब चुनाव में जीतने के लिए शराब का इस्तेमाल कर रही है. उधर, पुलिस ने कार चालक से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है