देश में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करेगी तृणमूल : ममता

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को असम के सिलचर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता/सिलचर

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को असम के सिलचर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. उत्तर बंगाल में मैराथन चुनाव प्रचार के बाद सुश्री बनर्जी ने सिलचर की जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश को ‘डिटेंशन कैंप’ में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को खत्म कर दिया जायेगा. तृणमूल ही भाजपा के खिलाफ मुख्य लड़ाई लड़ रही है और पूरे देश में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व तृणमूल करेगी. असम में तृणमूल के चार उम्मीदवारों के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं, तो देश में ‘लोकतंत्र नहीं बचेगा और चुनाव नहीं होंगे.’

उन्होंने कहा कि तृणमूल सभी धर्मों से प्यार करती है और नहीं चाहती कि धार्मिक आधार पर लोगों के बीच भेदभाव हो. अगर ‘इंडिया’ गठबंधन जीतता है, तो एनआरसी, सीएए और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू नहीं होगी. हम सभी भेदभावपूर्ण कानूनों को रद्द कर देंगे. उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में असम में तृणमूल के सभी चार उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की और यह संकेत दिया कि उनकी पार्टी वर्ष 2026 में असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सुश्री बनर्जी ने कहा असम में यह तृणमूल का सिर्फ एक ट्रेलर है. फाइनल अभी बाकी है. मैं फिर आऊंगी. असम की 14 लोकसभा सीटों में से तृणमूल ने चार पर प्रत्याशी दिये हैं. कोकराझाड़ (एसटी) से गौरी शंकर सरानिया, बरपेटा से अबुल कलाम आजाद, लखीमपुर से घनाकांत चुटिया और सिलचर (एससी) सीट से राधेश्याम विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version