भाजपा के खिलाफ उत्तर बंगाल में अभियान शुरू करेगी तृणमूल

भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रस्ताव दिया कि पश्चिम बंगाल का हिस्सा होते हुए भी उत्तर बंगाल, पूर्वोत्तर के साथ समानताएं साझा करता है, इसलिए इसे मंत्रालय के तहत पूर्वोत्तर में शामिल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 2:00 AM

अभियान के तहत होंगी सभाएं निकाली जायेंगी रैलियां संवाददाता, कोलकाता . कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री और भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रस्ताव दिया कि पश्चिम बंगाल का हिस्सा होते हुए भी उत्तर बंगाल, पूर्वोत्तर के साथ समानताएं साझा करता है, इसलिए इसे मंत्रालय के तहत पूर्वोत्तर में शामिल किया जा सकता है. इसके बाद ही भाजपा के कुछ अन्य सांसदों की ओर से इसका समर्थन किया जाने लगा. तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसका पुरजोर विरोध जताया गया है. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के सांसद व मंत्री, बंगाल के विभाजन की बात कर रहे हैं. उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अंतर्गत शामिल करने की मांग यानी मूल रूप से बंगाल के विभाजन की बात की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल की ओर से उत्तर बंगाल में भाजपा के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान इसी सप्ताह से शुरू किया जायेगा. अभियान के तहत सभाएं व रैलियां निकाली जायेंगी, जिसमें लोगों को कथित तौर पर बंगाल का विभाजन चाहने वालों के खिलाफ जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version