WB News : पार्टी का झंडा लगाने के दौरान तृणमूल कार्यकर्ता पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती

WB News : पीड़ित अर्नब सेन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि अर्नब सेन और उसके दोस्त बघार-दो अंचल में कल रात तृणमूल के झंडे बांध रहे थे, तभी कुछ भाजपा के गुंडों ने वहा पहुंच कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.

By Shinki Singh | March 27, 2024 4:03 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान उत्तर के बघार दो अंचल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी प्रचार हेतु पार्टी का झंडा लगाने के दौरान तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool worker) पर हमला करने का आरोप भाजपा पर लगा है. आरोप है कि कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई की गई. घायल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अर्नब सेन को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी कीर्ति आजाद पीड़ित कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कीर्ति आजाद ने इस घटना की तीव्र रूप से निंदा की. उन्होंने कहा की भाजपा की गुंडा गर्दी इस चरम पर पहुंच गई है की वे लोग बिना दोष हमारे कार्यकर्ता की पिटाई कर दिया.

तृणमूल ने भाजपा पर हमला करने का लगाया आरोप

तृणमूल का आरोप है की हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए चले गए. पीड़ित अर्नब सेन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि अर्नब सेन और उसके दोस्त बघार-दो अंचल में कल रात तृणमूल के झंडे बांध रहे थे, तभी कुछ भाजपा के गुंडों ने वहा पहुंच कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. तृणमूल का आरोप है की इन भाजपा के गुंडों ने अर्नब सेन को बेवजह पीटा है. हमला तब शुरू हुआ जब भाजपा के छह गुंडे जय श्री राम के नारे लगाते हुए अंदर घुस आए और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. घायल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता श्री सेन के चाचा ने कहा, हमने पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

हम दोषियों के खिलाफ चाहते हैं सख्त कार्रवाई


तृणमूल बर्दवान उत्तर के विधायक निशीथ मलिक ने कहा, हमारे लोकसभा उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने अस्पताल का दौरा किया और हमारे कार्यकर्ता अर्नब सेन से बात की. हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं.आजाद जी यहां हुई घटना से पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे. अस्पताल में अपने दौरे के बारे में बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा, बीजेपी ने पहले ही हिंसा शुरू कर दी है क्योंकि दिलीप घोष कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं. यह अस्वीकार्य है. हम चाहते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो लेकिन अगर बीजेपी और दिलीप घोष हमारे चेयरपर्सन को बदनाम करना और हमारे कार्यकर्ताओं को पीटना जारी रखते हैं, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए.

तृणमूल के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ममता व अभिषेक बनर्जी के साथ ‘खेला होबे’ के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य

Next Article

Exit mobile version