ममता की सभा से लौटते समय तृणमूल कार्यकर्ता की मौत
सुगंधा पंचायत के पुरुषोत्तम बाटी के तृणमूल कार्यकर्ता स्वपन माझी (48) बुधवार को चुंचुड़ा में आयोजित सीएम ममता बनर्जी की सभा में शामिल हुए थे
हुगली. सुगंधा पंचायत के पुरुषोत्तम बाटी के तृणमूल कार्यकर्ता स्वपन माझी (48) बुधवार को चुंचुड़ा में आयोजित सीएम ममता बनर्जी की सभा में शामिल हुए थे. सभा समाप्त होने के बाद, स्वपन मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर घर लौट रहे थे. बुनो कालीतला के पास अचानक वह अस्वस्थ हो गये. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें तुरंत चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मौत की वजह गर्मी और सनस्ट्रोक बताया गया है. खबर सुनकर चुंचुड़ा के विधायक असीत मजूमदार सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता वहां पहुंचे. इस घटना से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है