कोलकाता. शहीद दिवस की सभा को सफल करने के लिए राज्य के कोने-कोने से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता के लिए रवाना होने लगे हैं. गुरुवार से ही सभा को सफल करने के लिए दूर-दराज जिले से लोग रवाना हो गये. ये लोग शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच गये. इनके लिए सियालदह स्टेशन पर विशेष बूथ खोले गये हैं.
सभा में शामिल होनेवाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी स्टेशनों पर तृणमूल कांग्रेस के स्वयंसेवक कैंप बनाकर उनकी मदद कर रहे हैं. मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, सिलीगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार जैसे स्टेशनों पर सभा में आनेवाले लोगों की भीड़ देखने लायक थी. कूचबिहार सीट जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि इस बार उत्तर बंगाल के इस जिले से बड़ी संख्या में लोग शहीद दिवस की सभा में हिस्सा लेने के लिए आयेंगे.
उत्तर बंगाल से यहां आनेवाले लोग हाथों में पार्टी का झंडा व ””ममता बनर्जी जिंदाबाद”” के नारे लगाते हुए साॅल्टलेक स्थित कैंप में पहुंचे. इसके साथ ही बालुरघाट, गंगारामपुर, बुनियादपुर रेल स्टेशनों से भी बड़ी संख्या में लोग कोलकाता आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है