ज्योतिर्मय के खिलाफ आयोग से तृणमूल की शिकायत
दो दिन पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान आद्रा थाना क्षेत्र के पलाश कला इलाके में ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा उनके साथ उपस्थित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया था एवं इसी दिन पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में भी मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया गया था
पुरुलिया. मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दो दिन पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान आद्रा थाना क्षेत्र के पलाश कला इलाके में ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा उनके साथ उपस्थित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया था एवं इसी दिन पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में भी मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया गया था. इस घटना के खिलाफ जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन बेलथोरिया ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से ज्योतिर्मय सिंह महतो के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की है. सोमेन बेलथोरिया ने कहा इन दोनों चुनाव आचार संहिता लागू है और इसी बीच अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर इलाके में तनाव फैला रहे हैं. ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में एसएससी के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी बहाली में 8313 अवैध बहाली हुई है इससे साफ हो रहा है कि बहाली में वृहद भ्रष्टाचार हुआ है. इस दौरान अगर चोर को चोर बोलना अपराध है तो उन्होंने अपराध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है