तोलाबाजी व भ्रष्टाचार ही आज तृणमूल की पहचान : सीतारमण

बोलीं मंत्री निर्मला सीतारमण, तृणमूल की सरकार को आज लोग तोलाबाजी और भ्रष्टाचार की सरकार के नाम से जानने लगे हैं. यही तृणमूल की पहचान बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 1:32 AM

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल की सरकार को आज लोग तोलाबाजी और भ्रष्टाचार की सरकार के नाम से जानने लगे हैं. यही तृणमूल की पहचान बन गयी है. हर जगह भष्ट्राचार, महिलाओं और गरीबों का शोषण, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा और फर्जी नौकरी जैसे मामले ही तृणमूल कांग्रेस को परिभाषित कर रहे हैं. शिक्षक नियुक्ति घोटाला, शिक्षा मंत्री के घर से करोड़ों रुपयों की बरामदगी, यह सब तृणमूल की सरकार में ही हुआ है. ये बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

संदेशखाली की घटना ने किया मां का अपमान : संदेशखाली की घटना के प्रकाश में आने के बाद हम देख सकते हैं कि बंगाल में मां तो रही ही नहीं है. इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने वहां के तृणमूल नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जो आज जेल में है, जिसे तृणमूल सरकार ने 55 दिनों तक आश्रय दिया था और आज पीड़ित महिलाओं को अपना बयान वापस लेने के लिए डरा-धमका रही है.

गरीबों की जमीन हड़प कर माटी का भी किया अपमान: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह संदेशखाली में तृणमूल नेता शेख शाहजहां ने गरीबों की जमीन हड़प ली. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले संदेशखाली जैसा ही जमीन हड़पने का बड़ा मामला वर्ष 2014 में हावड़ा में भी हुआ था, जहां एक साझारण तृणमूल कार्यकर्ता शेख खलील अहमद ने तालाब को पाट कर वह जमीन हड़प ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version