संवाददाता, कोलकाता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. त्रिपुरा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य समेत त्रिपुरा के करीब 14 भाजपा नेता राज्य में चुनाव कार्य में लगे हैं. त्रिपुरा मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मानिक साहा का 10 मई को पार्टी प्रत्याशी तापस राय के पक्ष में उत्तर कोलकाता में भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए, नौ मई को कोलकाता आयेंगे और दो दिनों तक यहां चुनाव प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि त्रिपुरा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य तथा पार्टी महासचिव अमित रक्षित को पश्चिम बंगाल के बोलपुर और श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के निरीक्षण में लगाया गया है. प्रदेश भाजपा महासचिव अमित रक्षित ने कहा कि त्रिपुरा से करीब 14 पार्टी नेता पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (राजीव भट्टाचार्य) बोलपुर लोकसभा सीट पर काम कर रहे हैं और मुझे श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार में पार्टी का सहयोग करने का जिम्मा सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है