19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : पानागढ़ में ट्रक व बाईक में हुई टक्कर, तीन की मौत, पुलिस के साथ हुई झड़प

WB News : पश्चिम बर्दवान जिले में ट्रक में दब कर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल दो लोगों को गंभीर हालत में बरामद कर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बिरुडीहा के पास 19 नंबर हाईवे पर मंगलवार काे दुर्गापुर की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर एक साइकिल और बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान ट्रक बाईक और साइकिल चालक पर पलट गई. मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वही बाईक पर सवार दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाने पर एक की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. घटना को देख स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरोध कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख स्थानीय लोग भड़क गए.

Accident 33 1
Wb news : पानागढ़ में ट्रक व बाईक में हुई टक्कर, तीन की मौत, पुलिस के साथ हुई झड़प 3

स्थानीय लोगों के साथ हुई पुलिस की झड़प

स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की झड़प की घटना घटी. बाद में कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल, कांकसा आईसी पार्थों घोष, डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता समेत रानीगंज, बूदबूद ,दुर्गापुर थाना पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. ट्रक में दब कर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल दो लोगों को गंभीर हालत में बरामद कर उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. जहां एक और घायल की मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटा से ज्यादा समय तक सड़क अवरोध कर दिया. जिसके कारण बिरुडिहा से लेकर पानागढ़ बाजार के आगे तक लंबी ट्रैफिक जाम लग गई. पुलिस ने मृतकों का नाम साइकिल चालक उत्तम दास वैराग्य (46) निवासी बुदबुद थाना भरतपुर तथा नंद लाल शर्मा (29) निवासी पानागढ़ बाजार रनडीहा मोड़ तथा बाबन बनर्जी (21) निवासी कांकसा तीन नंबर कॉलोनी बताया है. एक घायल इब्राहिम खान (43) को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सिंगूर में लिखी गयी थी वाम मोर्चा के सत्ता परिवर्तन की पटकथा, इसी आंदोलन से मिली थी ममता बनर्जी को पहचान

पुलिस ने सड़क पर मौजूद ट्रक को जब्त कर लिया

पुलिस ने बताया की मृतक उत्तम दास साइकिल से बालाजी कारखाना में ड्यूटी के लिए जा रहा था ,वही प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के तीन लोग नंद लाल शर्मा, बाबन बनर्जी तथा इब्राहिम खान एक बाइक पर जा रहे थे तभी दुर्गापुर गामी एक लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहले साइकिल चालक को टक्कर मारी, उसके बाद बाइक को टक्कर मार ट्रक उक्त लोगों के ऊपर पलट गई. हादसे में साइकिल चालक समेत बाइक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने सड़क पर मौजूद ट्रक को बरामद कर उसे जब्त कर लिया. शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया की साइकिल चालक को लेकर कुल चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए थे.

Accident 333
Wb news : पानागढ़ में ट्रक व बाईक में हुई टक्कर, तीन की मौत, पुलिस के साथ हुई झड़प 4

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें