बांकुड़ा . शनिवार को सुबह बांकुड़ा-झाड़ग्राम राज्य सड़क पर करकनाली गांव में एक ट्रक और मारुति वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें मारुति वैन में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव-कार्य में जुट गये और मारुति वैन के अंदर से चारों घायलों को निकाल कर पहले नजदीकी सिमलापाल ब्लॉक प्राथमिक अस्पताल ले गये. वहां से घायलों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया. घायलों में एक महिला की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बतायी है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो शनिवार को सुबह बांकुड़ा के सारेंगा इलाके से एक मारुति वैन में चालक समेत कुल चार यात्री शहर की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में सिमलापाल थाना क्षेत्र के करकनाली ग्राम में मारुति वैन की विपरीत दिशा से आये तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गयी. ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. सिमलापाल थाना क्षेत्र के करकनाली गांव पहुंचते ही ट्रक से चालक का नियंत्रण खोया और ट्रक सामने से आयी मारुति वैन से टकरा कर सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरा. दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना पाते ही सिमलापाल थाने की पुलिस भी पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी. मारुति वैन में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि किसी तरह घायलों को निकाल कर पहले सिमलापाल ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां से चारों घायलों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. घायलों में एक महिला भी है, जिसकी हालत खतरे में बतायी गयी है. चारों लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को पुलिस जब्त करने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है