20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दी रंगदारी, तो ट्रक चालक को पीटा, थाने पहुंचा मामला

दुर्गापुर के विभिन्न कल-कारखानों में रंगदारी को लेकर मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बावजूद सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की दबंगई नहीं थम रही है. दुर्गापुर के विभिन्न प्लांट में रंगदारी मांगने का सिलसिला नहीं थम रहा है.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर के विभिन्न कल-कारखानों में रंगदारी को लेकर मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बावजूद सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की दबंगई नहीं थम रही है. दुर्गापुर के विभिन्न प्लांट में रंगदारी मांगने का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र के इंडेन बॉटलिंग प्लांट के गेट पर रसोई गैस से भरे सिलिंडर लेकर पहुंचे ट्रक के ड्राइवर से कथित तौर पर तृणमूलकर्मियों ने रंगदारी मांगी, जिसे नहीं देने पर चालक को पीट दिया गया. इससे वहां तनाव व्याप्त हो गया. चालक की पिटाई के बाद अन्य ट्रक चालक आक्रोशित हो गये और एकजुट होकर थाने में आरोपी हमलावरों के खिलाफ शिकायत की.

घटना को लेकर राजनीति भी चल पड़ी है. ध्यान रहे कि बॉटलिंग प्लांट आपातकालीन सेवा है, जहां से राज्य के विभिन्न जिलों में रसोई-गैस की आपूर्ति की जाती है. गैस सिलिंडर को लाने- ले जाने के लिए बाहरी जिले से ट्रकों को लेकर चालक आते-जाते हैं. चालकों का आरोप है कि सिलिंडर से लदा ट्रक जब प्लांट के गेट पर पहुंचा, तब स्थानीय तृणमूल नेता दीपक मांझी, सोमनाथ और उनके सहयोगी हर ट्रक चालक से सौ रुपये करके रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी नहीं देने पर तृणमूलकर्मियों ने कथित तौर पर एक ट्रक चालक को पीट दिया.

वहीं, बाहरी राज्य के चालकों को देख कर स्थानीय तृणमूल कर्मी गाली-गलौज करते हुए उन्हें अपने राज्य लौट जाने की धमकी देने लगे. आरोपी हमलावर तृणमूल कार्यकर्ता हैं. थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ट्रक चालकों के आरोप को नकारते हुए तृणमूल जिला उपाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि इस घटना से तृणमूल का वास्ता नहीं है. यह सब पार्टी को बदनाम करने की साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें