बाइक को धक्का मार दुकान से जा टकराया ट्रक, महिला की मौत
श्चिम मेदिनीपुर के सबंग थाना के मगलानीचौक इलाके में एक ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराया
खड़गपुर . पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग थाना के मगलानीचौक इलाके में एक ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराया, जिसमें बाइक सवार एक महिला का मौत हो गयी. मृतका का नाम इकराना बीबी (34) बताया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पथावरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इकराना अपने पति और बेटे के साथ बाइक से इलाके से गुजर रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे मौजूद एक दुकान से जा टकराया, जिसमें बाइक पर सवार इकराना की मौके पर ही मौत हो गयी और पति व बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद सड़क जान कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है