एनएच-19 के किनारे खड़ी लॉरी को पीछे से ट्रक ने ठोका, चालक जख्मी

दुर्घटना सोमवार को प्रात: करीब 4:00 बजे श्रीपुर चौकी क्षेत्र में एनएच-19 पर चांदा व बोगड़ा के बीच हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:39 AM

रानीगंज. सोमवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग -19 के किनारे ब्रेकडाउन के चलते खड़ी लॉरी को पीछे से आये भूसा लदे ट्रक ने ठोक दिया, जिससे लॉरी का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे में लॉरी का चालक केबिन के अंदर फंस गया, जिसे जामुड़िया थाने की रेस्क्यू टीम, श्रीपुर चौकी व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद केबिन से किसी तरह निकाला और आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना सोमवार को प्रात: करीब 4:00 बजे श्रीपुर चौकी क्षेत्र में एनएच-19 पर चांदा व बोगड़ा के बीच हुई. भूसा लदा ट्रक उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. उधर, एनएच पर भिड़े ट्रक को छोड़ कर उसका चालक मौके से भाग गया. हादसे में लॉरी के खलासी को भी हल्की चोट लगी है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एनएच-19 से लॉरी को हटवा कर आवाजाही सामान्य कर दी गयी है. दुर्घटना के चलते एनएच-19 पर काफी देर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version