ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, एक की हुई मौत
मृतक का नाम जयदीप घोषाल (42) था.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड इलाके में एक ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जयदीप घोषाल (42) था. वह बिला इलाके का निवासी था. जानकारी के अनुसार, वह अपने घर से बाजार जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने उसकी स्कूटी मे टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है