11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिबूडीह चेकपोस्ट से आलू लदे ट्रक लौटाये गये

बंगाल से झारखंड जानेवाली गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है. जांच के दौरान तकरीबन दर्जनों आलू से लदी गाड़ियों को रोक कर वापस बंगाल में लौटा दिया गया.

आसनसोल. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद बंगाल में आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बंगाल से लगी झारखंड व अन्य प्रांतों की सीमा पर सब्जियों से लदे वाहनों की तलाशी ली जा रही है. शनिवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फांड़ी के अधीन डिबूडीह चेकपोस्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंगाल- झारखंड सीमा पर आलू से लदी गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली गयी. बताया गया है कि राज्य में आलू की मूल्यवृद्धि को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर बंगाल – झारखंड सीमा पर कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी पुलिस तथा कुल्टी ट्रैफिक गार्ड ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. बंगाल से झारखंड जानेवाली गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है. जांच के दौरान तकरीबन दर्जनों आलू से लदी गाड़ियों को रोक कर वापस बंगाल में लौटा दिया गया. इस संदर्भ में आलू से लदा वाहन चालक फिरोज मालिक ने बताया कि डिबूडीह चेकपोस्ट पर पुलिस प्रशासन ने आलू लदी ट्रकों को रोक दिया है. प्रशासन का कहना है उच्च अधिकारियों का निर्देश है कि बंगाल से दूसरे प्रांतों में आलू जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बर्दवान से आलू लेकर झारखंड के गिरिडीह जाना था. रास्ते में खड़ा कर देने से आलू नष्ट हो सकता है तथा भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें