रघुनाथपुर में चावल लदा ट्रक पुल से नीचे गिर कर पलटा, दो घायल

100 बोरी चावल पानी में गिरने से नष्ट हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 1:17 AM

पुरुलिया. शुक्रवार को सुबह जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बराकर-पुरुलिया राज्य सड़क पर नये बस अड्डे से कुछ दूर चावल लदा ट्रक बेकाबू होकर निर्माणाधीन पुल के पुराने हिस्से से नीचे जाकर पलट गया. इसमें ट्रक के चालक व खलासी बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस तुरंत बचाव कार्य में जुटे और घायल चालक व खलासी को नजदीकी रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह राशन के चावल से भरी बोरियों से लदा ट्रक बीरभूम से पुरुलिया के जयपुर प्रखंड इलाके में जा रहा था. रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से नीचे जा गिरा और पलट गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गयी. रघुनाथपुर अस्पताल में दोनों घायलों की हालत नाजुक बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि 100 से अधिक बोरी चावल पानी में गिरने से नष्ट हो गया है. हादसे के चलते वहां से कुछ देर यातायात बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version