कोयला से लदा डंपर तालाब में गिरा मछलियों के मरने पर हुआ विरोध
जामुड़िया के तालतोड़ ग्राम स्थित एक तालाब में कोयला लदा डंपर अनियंत्रित होकर जा गिरा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कोयले में छाई की मिलावट करके उसे कहीं अन्य जगह ले जाया जा रहा था, रात के अंधेरे में अवैध कोयला इस रास्ते ले जाया जाता है.
जामुड़िया.
जामुड़िया के तालतोड़ ग्राम स्थित एक तालाब में कोयला लदा डंपर अनियंत्रित होकर जा गिरा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कोयले में छाई की मिलावट करके उसे कहीं अन्य जगह ले जाया जा रहा था, रात के अंधेरे में अवैध कोयला इस रास्ते ले जाया जाता है. कुछ कोयला माफिया इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. भारी वाहनों के आवागमन से इलाके की सड़कें टूट रही हैं. कई जामुड़िया थाने की पुलिस से शिकायर करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. तालाब में मछली पालन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि छाई एवं कोयले से तालाब की सभी मछलियां मर चुकी हैं. तालाब का पानी भी दूषित हो चुका है. ग्राम के लोग इस तालाब में स्नान करते हैं. अब गांव वालों को पानी की किल्लत की सामना करना पड़ेगा. इस दुर्घटना की वजह से उनका काफी नुकसान हुआ है. यहां पर एक गड्ढा है जो कि तकरीबन डेढ़ फुट गहरा है और इसी रास्ते के ऊपर से 60 – 70 टन लोड लेकर ट्रकों का आनाजाना होता है. जिस वजह से यहां पर अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है. इससे पहले कई बार इन भारी गाड़ियां को चलने से मना किया गया है, लेकिन फिर भी गाड़ियों का परिचालन बेधड़क होता है. उन्होंने कहा कि अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी. स्थानीय निवासी जनार्दन गोस्वामी ने कहा कि वह फिलहाल बाहर रहते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला कि रात तीन बजे के आसपास ट्रक तालाब में पलटा. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण खराब सड़क है. उन्होंने कहा कि यह गांव की सड़क है. इस पर इतने भारी वाहनों के आने- जाने से हादसे का खतरा बना रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है