मिड डे मील बनाते समय कड़ाही में गिरा छात्र, झुलसा
मिड डे मील बनाते समय कड़ाही में गिरकर एक छात्र झुलस गया. घटना उत्तर 24 परगना के नैहाटी के विद्या विकास हाइ स्कूल की है.
नैहाटी. मिड डे मील बनाते समय कड़ाही में गिरकर एक छात्र झुलस गया. घटना उत्तर 24 परगना के नैहाटी के विद्या विकास हाइ स्कूल की है. छात्र का नाम पुष्कर प्रसाद (15) बताया गया है. उसका दाहिने पैर का पिछला हिस्सा झुलस गया है. वह नौवी का छात्र है. उसे नैहाटी के स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की है. उसकी मां सपना देवी ने बताया कि बच्चा पढ़ने गया था. फिर स्कूल से फोन आया और बताया गया कि आपका बच्चा थोड़ा जल गया है. उनका कहना है कि बच्चा पढ़ने गया था, तो कड़ाही के पास कैसे पहुंच गया, क्या उससे काम करवाया जा रहा था. इस संबंध में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है