पुलिस से मदद नहीं मिलने पर हाइकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री
मारपीट के मामले में पुलिस से मदद नहीं मिलने पर टीवी सीरियल की अभिनेत्री अनुमिता दत्ता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने गुरुवार न्यायाधीश जय सेनगुप्ता के कोर्ट में एक याचिका दायर की.
हावड़ा.मारपीट के मामले में पुलिस से मदद नहीं मिलने पर टीवी सीरियल की अभिनेत्री अनुमिता दत्ता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने गुरुवार न्यायाधीश जय सेनगुप्ता के कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. घटना गत मंगलवार की है. अनुमिता अपनी मां के साथ डोमजूर निवासी दीदी के घर जा रही थीं. खरीदारी के लिए एक दुकान के सामने अपनी कार खड़ी कर दी. इससे भड़के दुकान मालिक ने वहां से गाड़ी हटाने को कहा. अनुमिता ने कहा कि पांच से 10 मिनट में वह गाड़ी लेकर चली जायेंगी, लेकिन दुकान मालिक अपनी जिद पर अड़ा रहा. इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गये और अनुमिता और उनकी मां की पिटाई कर दी. अनुमिता ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में गयीं, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. सिर्फ जनरल डायरी (जीडी) दर्ज कर टाल दिया. यही कारण है कि उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है