तेज बारिश की चपेट में आने से बारह कच्चे मकान क्षतिग्रस्त

मालूम हो कि चक्रवाती तूफान रेमाल का असर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में ना के बराबर पड़ा, लेकिन जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल थी. वीरसिंह गांव में दो दिन तेज बारिश हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:57 PM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के वीरसिंह गांव में पिछले दो दिनो से हुई तेज बारिश की चपेट में आने से बारह कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से कच्चे मकानों को पीड़ित मालिकों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि चक्रवाती तूफान रेमाल का असर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में ना के बराबर पड़ा, लेकिन जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल थी. वीरसिंह गांव में दो दिन तेज बारिश हुई थी. बारिश की चपेट में आने से बारह कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवारों को मदद की जायेगी. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें कभी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला, जिसके कारण हल्की बारिश हो या तूफान, उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का सामना हर बार करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version