आभूषण दुकान में डकैती के मामले में बिहार से गिरफ्तार कर दो आरोपी लाये गये हावड़ा
डोमजूर स्थित आभूषण की दुकान में हुई दिन-दहाड़े डकैती के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिटी पुलिस बिहार से हावड़ा पहुंची.
संवाददाता, हावड़ा
. डोमजूर स्थित आभूषण की दुकान में हुई दिन-दहाड़े डकैती के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिटी पुलिस बिहार से हावड़ा पहुंची. दोनों आरोपियों के नाम आशा देवी उर्फ चाची और आलोक पाठक हैं. बताया जा रहा है चाची पहले गैंगस्टर सुबोध सिंह के गैंग में थी. गुरुवार को दोनों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बाकी तीन आरोपियों विकास कुमार झा, मनीष महतो और रवींद्र साहनी को बाद में बिहार से हावड़ा लाया जायेगा. ये तीनों फिलहाल बिहार पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि ये सभी आरोपी बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय और सहरसा जिले के रहने वाले हैं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि चाची के नाम से प्रसिद्ध आशा देवी अपने गैंग के सदस्यों को किराये का मकान, सेंकेंड हैंड बाइक, लूट के गहनों को बेचने व गला देने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराती थी. डेढ़ से दो महीने पहले आशा देवी ने अपने एक रिश्तेदार की मदद से आसनसोल के हीरापुर में एक किराये का मकान लिया था. यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद ये सभी डोमजूर थाना अंतर्गत अंकुरहाटी के कालीतला इलाके में पहुंचे. चाची ने यहां भी एक किराये का मकान लिया.
इसके बाद इन लोगों ने डोमजूर में आभूषण की दुकान में डकैती करने की योजना बनायी. कुछ दिनों तक इन लोगों ने इलाके की रेकी की थी. इनलोगों को एक ऐसे दुकान की तलाश की, जिसका मुख्य दरवाजा पारदर्शी न हो. 11 जून की दोपहर को गैंग के चार सदस्य दुकान पर पहुंचे और करीब डेढ़ किलोग्राम से अधिक जेवरात की डकैती कर भाग निकले. दुकान के अंदर घुसे चार डकैतों में दो की पहचान विकास कुमार झा और मनीष महतो के रूप में हो गयी है.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के कुछ सदस्य दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे होकर और बाकी ट्रेन से भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से सिटी पुलिस की एक टीम बिहार में डटी हुई है. बिहार एसटीएफ की मदद से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सीपी ने कहा कि इलाके की रेकी करने वाले कुछ युवक स्थानीय थे. पुलिस की नजर उनपर भी है.
उल्लेखनीय है कि गत 11 जून को डोमजूर में डकैतों ने मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. सरेआम ये चारों दुकान में घुसे थे और आधे घंटे के अंदर करोड़ों रुपये के आभूषण लेकर भाग निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है