21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को लाया गया हावड़ा

बिहार से गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो आरोपियों विकास कुमार झा और मनीष महतो को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से हावड़ा लाया गया.

तीन आरोपी पहले ही किये जा चुके हैं गिरफ्तार

संवाददाता, हावड़ा

डोमजूर में एक आभूषण की दुकान में हुई डकैती के मामले में बिहार से गिरफ्तार पांच आरोपियों में से दो आरोपियों विकास कुमार झा और मनीष महतो को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से हावड़ा लाया गया.

मंगलवार को दोनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. मालूम रहे कि इस मामले में तीन और आरोपियों आशा देवी उर्फ चाची, रवींद्र साहनी और आलोक पाठक को भी पिछले दिनों हावड़ा लाया गया है. ये तीनों भी सिटी पुलिस की हिरासत में है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय से हुई है.

उल्लेखनीय है कि 11 जून को डोमजूर में चार डकैतों ने मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. सरेआम ये चारों दुकान में घुसे थे और आधे घंटे के अंदर करोड़ों के आभूषण लेकर भाग निकले थे. इस घटना में पुलिस ने हुगली के चंडीतला थाना अंतर्गत जनाई से दो बाइक भी जब्त की थी. इसी बाइक से ये चारों डोमजूर आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें