कोलकाता. पुरी घूमने जाने के लिए ऑनलाइन होटल बुकिंग करने के दौरान हुए साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार को दोषी करार दिया गया. जानकारी के मुताबिक, उनके नाम प्रेमचांद और स्वर्णदीप राय हैं. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने प्रेमचांद को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया और उसे ट्रांजिट डिमांड पर कोलकाता लाकर पूछताछ करने के बाद हुगली के आरामबाग से स्वर्णदीप को गिरफ्तार किया. होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार कर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था. विधाननगर के रहनेवाले एक न्यायाधीश सोमशुभ्र घोषाल इन ठग गिरोह के शिकार हुए थे. कुछ साल पहले वह पूरी घूमने जाने के लिए ऑनलाइन तरीके से होटल बुकिंग कर रहे थे, इसी दौरान फाइव स्टार होटल में बुकिंग के लिए सर्च करने के दौरान ही फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करने बाद उनके नंबर पर फोन आया था और फिर जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने 92 हजार रुपये गंवा दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है