दुर्गापुर. पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने ढाई टन अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम हबीबुल रहमान बिलाल और ठिकाना उखड़ा का सफीक नगर बताया गया. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ थाने में 379/411/34 आइपीसी एवं 21 एमएम (डीएंडआर) एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों की मानें, तो पांडवेश्वर, लावदोहा, अंडाल क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार बेधड़क चल रहा है. अवैध कोयले की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतत अभियान चला रही है. सोमवार रात गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने इलाके में अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली. चालक से लदे कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगा गया, जो वह नहीं दिखा पाया. उसके बाद पुलिस ने कोयला लदे पिकअप वैन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मानती है कि इलाके में कोयले के गोरखधंधे में कई गिरोह सक्रिय हैं. हवालात में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है