प्रतिनिधि, अंडाल.
सोना चमकाने का नाम पर सोना हड़प कर फरार हुए दो ठगों को अंडाल पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके नाम अमित कुमार शाह और अमित शाह हैं. दोनों को सोना चमकाने के नाम पर सोने के आभूषण हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों को रविवार कोर्ट में पेश किया गया. शुक्रवार को अंडाल बाजार और अंडाल मोड़ से सटे रिहायशी इलाके में सोने के आभूषणों को चमकाने का झांसा देकर दो महिलाओं के साथ उन्होंने ठगी की. दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. अंडाल थाना रोड निवासी बैशाखी भट्टाचार्य नामक महिला की अंगूठी चमकाने के नाम पर दोनों ठग अंगूठी लेकर फरार हो गये. इसके बाद दोनों ने अंडाल मोड़ से सटे गीतांजलि हाउसिंग इलाके में एक कार के गैरेज में मिंदा कौर नाम की एक वृद्ध महिला अपने बेटे और पोते की अनुपस्थिति में गैराज में बैठी थी. दोनों ठग उनकी सोने की कान की बालियां चमकाने के बहाने उन्हें भी लेकर भाग गये. ठगी की पूरी वारदात गैराज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. कैमरे में दो युवकों को दुकान में आते-जाते देखा जा रहा था. वे जींस पैंट शर्ट और जूते पहने हुए थे. एक के कंधे पर साइड बैग था. शिकायत मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जालसाजों पर नजर रखनी शुरू कर दी. शनिवार की रात करीब 12 बजे दोनों युवक बाइक से अंडाल मोड से उखड़ा की ओर आते दिखे. पुलिस ने उनका पीछा किया. वे दक्षिणखंड के एक गांव में आये. इसके बाद दोनों ठगों को पकड़ लिया गया. दोनों को रविवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है