व्यवसायी के अपहरण के आरोप में दो अरेस्ट
महानगर के बांसद्रोणी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके से फॉरेक्स व्यवसाय के धंधे से जुड़े व्यवसायी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है
By Prabhat Khabar News Desk |
April 25, 2024 12:30 AM
– फिरौती के तौर पर मांगे गये थे दो लाख रुपये
कोलकाता. महानगर के बांसद्रोणी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके से फॉरेक्स व्यवसाय के धंधे से जुड़े व्यवसायी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुब्रत बाला उर्फ पार्थ व अभिजीत विश्वास बताये गये हैं. दोनों को उत्तर 24 परगना के बागदा से पकड़ा गया. इनके पास से ही अपहृत व्यवसायी शेख मोहम्मद अहिया (52) को मुक्त कराया गया है. कोलकाता पुलिस के एआरएस और बांसद्रोणी थाने की पुलिस ने व्यवसायी को मुक्त कराया है. इन आरोपियों पर व्यवसायी को रिहा करने के एवज में दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगा है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को व्यवसायी शेख मोहम्मद अहिया के परिजनों ने बांसद्रोणी थाने में शिकायत दर्ज करायी कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. व्यवसायी को रिहा करने के एवज में दो लाख रुपये मांग रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसद्रोणी थाना और एआरएस की टीम ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बागदा थानांतर्गत सिंदरानी गांव से व्यवसायी को एक ठिकाने से मुक्त कराया. वहां से गिरफ्त आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहृत व्यवसायी शेख अहिया पेशे से फॉरेक्स व शेयर ट्रेडिंग का व्यवसायी है. उन्हें व्यवसाय का ऑफर देकर मंगलवार को कांचरापाड़ा बुलाया गया था. अभियुक्तों ने व्यवसायी को कहा कि उन लोगों को 3.50 लाख रुपये के बदले उतने मूल्य के यूएस डॉलर चाहिए. व्यवसायी ने एक थर्ड पार्टी से बात की. इसके बाद आरोपियों ने व्यवसायी के द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट में 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. रुपये ट्रांसफर करने के बाद उन्हें केवल मात्र 1.50 लाख रुपये मूल्य के यूएस डॉलर मिले. इसके बाद बाकी दो लाख रुपये के यूएस डॉलर मांगने के लिए अभियुक्तों ने व्यवसायी पर दबाव दिया और फिर उसे बंधक बना लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है