ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में दो गिरफ्तार
लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने मंगल हाल्दार और गोपाल पाल नामक दो आरोपियों को 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने मंगल हाल्दार और गोपाल पाल नामक दो आरोपियों को 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेजों से 22 लाख रुपये ठगने का आरोप दोनों पर लगा था. मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है