साइकिल चुरा कर बेचने के आरोप में दो अरेस्ट
लिस ने साइकिल खरीदनेवाले सुखदेव भद्र को भी गिरफ्तार किया है
बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाने की पुलिस ने स्कूल से सबुज साथी की साइकिल चोरी कर बेचने के आरोप में बुधवार को स्कूल के ग्रुप डी स्टॉफ समेत दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, स्कूल के कर्मचारी का नाम मुकुल विश्वास है. पुलिस ने साइकिल खरीदनेवाले सुखदेव भद्र को भी गिरफ्तार किया है. मुकुल साइकिल चुरा कर बेच दिया करता था. पुलिस ने चोरी की साइकिल बरामद कर ली है. हेलेंचा गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल शीला विश्वास ने भी घटना को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली, इसके बाद ही उन्होंने खोजखबर ली, तो पता चला. इसके बाद कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है