फर्जी पहचान पत्र की मदद से 32 लाख का लोन लेने के आरोप में दो अरेस्ट
फर्जी पहचान की मदद से एक सरकारी बैंक से 32 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. फर्जी पहचान की मदद से एक सरकारी बैंक से 32 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लालबाजार की एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने बेहला से कौशिक घोष और शुभजीत सरकार का गिरफ्तार किया है. आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में शेक्सपियर सरणी थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर मेडिकल कॉलेज के सदस्य होने का नाटक करके बैंक से 32 लाख रुपये का लोन लिया. लोन लेने के बाद दोनों लापता हो गये. लापता होने के बाद बैंक की तरफ से इसकी शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ जारी है.