दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र में सक्रिय एस्सार कंपनी के कीमती पाइप व मशीनें चोरी करने के मामले में वारिया इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम गौतम साहनी(25) व विनोद चौधरी(33) बताये गये हैं. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी, वारिया के कोल डिपो के रहनेवाले बताये गये हैं. उनके खिलाफ थाने में सात जून को भादवि की धारा 379 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. चोरी में लिप्त चंदन साव नामक आरोपी फरार है, जिसे पुलिस तलाश रही है. पारुलिया ग्राम इलाके में एस्सार कंपनी की ओर से भूमि से गैस निकालने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि छह जून की रात एस्सार कंपनी के गोदाम से पाइप व कई अन्य कीमती मशीनें चोरी हो गयी थीं. कंपनी की ओर से शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इस क्रम में पुलिस ने वारिया से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरा आरोपी चंदन साव अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस मानती है कि वारिया इलाके में चोरों के कई गिरोह का ठिकाना है. एक्सार के पाइप व मशीनें चोरी करने के मामले में संतोष वर्मा, सूरज वर्मा गिरोह का नाम भी सामने आया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरी की घटना में लिप्त अन्य आरोपी भी उसके शिकंजे में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है