दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रों में राह चलती महिलाओं से जेवर छिनताई के मामले में यहां के बेनाचिटी से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम लक्ष्मी साहनी व मोहम्मत सुल्तान बताये गये हैं. दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है. इन दिनों दोनों आरोपी बीरभूम जिले के बोलपुर के हाटतला में रह रहे थे. मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर मुख्य आरोपी लक्ष्मी साहनी को न्यायिक हिरासत में जेल और दूसरे आरोपी मोहम्मद सुल्तान को छह दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. उनके खिलाफ थाने में 26 मई को भादवि की धारा 379 आइपीसी के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि 26 मई को बेनाचिटी के नवपल्ली इलाके में एक महिला का सोने का जेवर छीनने के मामले में दोनों आरोपी हैं. पीड़िता की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. इस क्रम में कुख्यात लक्ष्मी साहनी व उसके सहयोगी को बेनाचिटी से दबोच लिया गया. दोनों आरोपी वहां नयी छिनताई के फेर में जुटे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने छिनताई की घटना में अपनी लिप्तता स्वीकारी है. दोनों नवपल्ली के अलावा बेनाचिटी के धुनरा प्लॉट ,सेप्को टाउनशिप में हुई छिनताई में भी शामिल थे. पुलिस लक्ष्मी साहनी को जेवर छिनताई गिरोह का मास्टरमाइंड मान कर चल रही है. वह छिनताई, डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है. पहले लक्ष्मी साहनी दुर्गापुर के वारिया इलाके में रहता था. कुछ वर्ष पहले वह सपरिवार बीरभूम के बोलपुर में जा बसा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है