1.50 करोड़ की प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ यूपी के दो ड्रग्स सप्लायर पकड़ाये

प्रतिबंधित नशीली दवाओं को यूपी से कोलकाता लाकर इनकी सप्लाई की कोशिश करने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रतिबंधित नशीली दवाओं को यूपी से कोलकाता लाकर इनकी सप्लाई की कोशिश करने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम भोला यादव (51) और देवा (37) बताये गये हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं.

इनके कब्जे से एक ट्रक में मौजूद 18 हजार 300 बोतल प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है. मार्केट में इसकी कुल कीमत 1.50 करोड़ रुपये बतायी गयी है. आरोपी को आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यू टाउनशिप थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

जिस ट्रक में लोड कर नशीली दवाओं को गिरोह लेकर यूपी से बंगाल पहुंचा था, उस ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि एक गिरोह बड़े परिमाण में यूपी से बंगाल में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पहुंचने वाला है. इस जानकारी के बाद ही बंगाल एसटीएफ की टीम पहले से विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी शुरू कर दी थी.

अचानक दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर आसनसोल से बर्दवान जानेवाले रास्ते पर एबीएल मोड़ के पास संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया. उसकी तलाशी लेने पर ट्रक से प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गयीं. इसके बाद ट्रक में सवार दो लोगों से पूछताछ करने पर वे कुछ भी नहीं बता सके. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर सभी प्रतिबंधित दवाओं को जब्त कर लिया गया. दोनों से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version