बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम खड़दह के पीके विश्वास रोड निवासी सद्दाम हुसैन और हावड़ा के बागनान का रहने वाल एसके साहबुल हैं. गुरुवार रात न्यू बैरकपुर पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर चार नंबर वार्ड में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने दोनों को दबोचा. आरोपियों के पास से तीन देसी गन और छह राउंड जिंदा कारतूस, एक भुजली, नौ मोबाइल फोन, छह मोबाइल बैटरी, कई चेक बुक और बैंक के दस्तावेज, एक डायरी और कई क्रेडिट/डेबिट कार्ड जब्त किये गये. बता दें कि जब्त डायरी में लगभग 200 लोगों के नंबर हैं. पुलिस को अनुमान है उनके साथ कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस उसके बारे में पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है