युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो हमलावर गिरफ्तार
तिलजला इलाके के वीआइपी बाजार के निकट एक युवक पर बेसबॉल के बैट से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है
कोलकाता. तिलजला इलाके के वीआइपी बाजार के निकट एक युवक पर बेसबॉल के बैट से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम ऋतिक ठाकुर और सुप्रतीक गांगुली हैं. उनके पास से हमले में इस्तेमाल बैट और मर्सिडीज कार जब्त की गयी है. हमले में घायल ऋतिक चौधरी नामक युवक एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर सेंटर में भर्ती है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक बालीगंज के रहनेवाले राज चौधरी ने शिकायत दर्ज करायी कि एक अप्रैल की देर रात उसके बटे ऋतिक चौधरी पर अभियुक्त ऋति ठाकुर और सुप्रतिक गांगुली ने बेसबॉल के बैट से जानलेवा हमला किया. हमले में उनके बेटे को गंभीर चोट आयी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच के दौरान तिलजला थाने की पुलिस ने नरेंद्रपुर के रहनेवाले सुप्रतीक गांगुली को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपियों ने हमला करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने हमला के समय इस्तेमाल मर्सिडीज कार को जब्त किया है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ऋतिक ठाकुर और ऋतिक चौधरी ने अपने दोस्तों के साथ देर रात तक शराब पी थी. बाद में नशे की हालत में ऋतिक ठाकुर और ऋतिक चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उनके कुछ दोस्तों ने मामला शांत किया. इस बीच सुप्रतीक अपनी मर्सिडीज कार से वहां पहुंचा और ऋतिक ठाकुर को लेकर अपने घर की ओर चला गया. वहीं पीड़ित ऋतिक चौधरी और उसके दोस्त वीआइपी बाजार में खड़े रहे. रात 1.30 बजे वापस सुप्रतीक एवं ऋतिक ठाकुर वहां पहुंचे और फिर अभियुक्तों ने ऋतिक चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी. पुलिस के अनुसार आरोपी सुप्रतीक पाटुली में एक कैफे का मालिक है. तीन साल पहले तक सुप्रतीक और ऋतिक ठाकुर सॉल्टलेक के एक कॉल सेंटर में काम करते थे. फिलहाल वे लोग नरेंद्रपुर इलाके में किराये के कमरे में कॉल सेंटर चलाते हैं. मामले की जांच के दौरान एआरएस अधिकारियों ने दूसरे अभियुक्त ऋतिक ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.