हथियारों का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में भाजपा पंचायत प्रधान सहित छह गिरफ्तार
मालदा के मानिकचक थाने की पुलिस ने हथियारों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए भाजपा पंचायत प्रधान सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मानिकचक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानिकचक के हरिपुर इलाके में छापेमारी की और वहां एक आम के बगीचे से छह लोगों को गिरफ्तार किया.
कोलकाता.
मालदा के मानिकचक थाने की पुलिस ने हथियारों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए भाजपा पंचायत प्रधान सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मानिकचक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानिकचक के हरिपुर इलाके में छापेमारी की और वहां एक आम के बगीचे से छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सात एमएम की पिस्तौल, आठ राउंड कारतूस और दो बाइक बरामद होने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नजीरपुर ग्राम पंचायत के भाजपा प्रधान देबाशीष मंडल और तृणमूल युवा के ब्लॉक कमेटी के सदस्य सारवान मंडल भी शामिल हैं. इस बारे में जिला तृणमूल उपाध्यक्ष दुलाल सरकार ने कहा कि मालदा जिले की सीमा बिहार और झारखंड से लगती है. बिहार और झारखंड के बदमाश उन जिलों में चोरी-डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. भाजपा उन सभी क्षेत्रों में सक्रिय है. ऐसे कई लोग हैं, जो उनके संपर्क में रहते हैं. उन्होंने बंगाल को अशांत करने के लिए ऐसा किया है. इसके खिलाफ राज्य सरकार आवश्यक कदम उठायेगी.वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण मालदा जिला भाजपा सह सचिव गौर चंद्र मंडल ने कहा कि यह साजिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है