भाजपा के दो सांसद तृणमूल के संपर्क में : कुणाल घोष
कुणाल का दावा है कि शहीद दिवस की सभा में भाजपा के दो सांसद अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.
संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश भाजपा जहां हार के कारणों की समीक्षा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहीद दिवस की सभा को लेकर तैयारी में जुटे तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष प्रदेश भाजपा में बिखराव व टूट की बात कह रहे हैं. कुणाल का दावा है कि शहीद दिवस की सभा में भाजपा के दो सांसद अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.
इसके साथ ही भाजपा नेताओं की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कुणाल ने भाजपा युवा मोर्चा के उत्तर कोलकाता अध्यक्ष सूरज सिंह के नशे में धुत होकर सड़कों पर बेसुध होकर पड़े रहने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद कहते हैं कि भाजपा नेता आज इस स्थिति में पहुंच रहे हैं. सांसदों के आने की संभावना पर कुणाल ने कहा कि चूंकि दोनों सांसद अभी जीते हैं. उन लोगों की मियाद अभी काफी दिन हैं. भाजपा का ही स्पीकर है. ऐसे में उनके सदस्य पद को लेकर वह लोग क्या फैसला लेंगे यही सोच कर अभी जल्दबाजी नहीं की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस में आने के इच्छुक भाजपा सांसदों को कहा गया है कि फिलहाल वे जहां हैं, वहीं रहें. फिलहाल भाजपा के अंदरखाने की खबर समय पर देते रहें. इसके बाद वक्त आने पर फैसला लिया जायेगा.
कुणाल घोष के इस दावे को भाजपा हवा में उड़ा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने साफ कहा कि पहले वह शहीद दिवस की सभा में भीड़ जुटा लें. हम लोग हवाई बातें नहीं करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है