बीरभूम : भाजपा नेता की दुकान से मिले दो बम, जांच में जुटी पुलिस
एक स्थानीय भाजपा नेता की दुकान से दो जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया.
बीरभूम. जिले के सदाईपुर में एक स्थानीय भाजपा नेता की दुकान से दो जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बम निरोधी दस्ते को सूचना दी. उसके बाद सीआइडी बम निरोधी दस्ते ने वहां पहुंच कर उस दुकान से दोनों जिंदा बमों को कब्जे में लिया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. इधर, दुकान के मालिक भाजपा नेता निशिकांत अधिकारी ने सफाई देते हुए आरोप लगाया कि यह तृणमूल समर्थित बदमाशों की साजिश है. बदमाशों ने मौका देख कर दुकान में दो बम छिपा दिये, ताकि भाजपा नेता फंस जाये. भाजपा नेता के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि किसने व कब उनकी दुकान में बम रख दिये. इस बाबत तृणमूल नेता विकास रायचौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने के उद्देश्य से भाजपा नेता ने अपनी दुकान में बम छिपा रखे थे. लेकिन पुलिस उन बमों को बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.