कोलकाता. घर को छत से सटे पेड़ से अमरूद तोड़ने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो बच्चे झुलस गये. घटना हरिदेवपुर थानांतर्गत सृजनि पार्क इलाके की है. झुलसे बच्चों के नाम प्रदीप्त कर (12) और रूपम मंडल (5) हैं. दोनों को इलाज के लिए एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को प्रदीप्त, रूपम और एक अन्य बच्चा लकड़ी के डंडे के सहारे अमरूद तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उस डंडे के ऊपरी भाग में लोहे का रॉड लगा था. अमरूद तोड़ते समय अचानक हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो झुलस गये. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है