करंट लगने से दो ठेका श्रमिकों की मौत, तीन घायल

हाइटेंशन लाइन पर बिजली का पोल लगाते समय करंट लगने से दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गयी,

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:51 AM

कोलकाता. हाइटेंशन लाइन पर बिजली का पोल लगाते समय करंट लगने से दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के धामुआ श्यामपुर इलाके में हुई.

घटना के बाद पांचों श्रमिकों को पहले पद्मेरहाट ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो श्रमिकों को मृत करार दिया. दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और एक अन्य श्रमिक को बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है. सूत्रों के अनुसार, इस दिन सुबह बिजली विभाग के पांच ठेका श्रमिक धामुआ श्यामपुर क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन पर बिजली का पोल लगाने का काम कर रहे थे. उसी समय वे करंट की चपेट में आ गये. मृतकों की शिनाख्त सालमातुल लश्कर और मेरेराज मंडल के रूप में हुई है.

वे जयनगर के उत्तरपाड़ा नीचेर गांव के निवासी थे. घायल श्रमिक भी उसी गांव के रहे वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version