नदिया से दो साइबर जालसाज अरेस्ट
नदिया जिले की राणाघाट जिला पुलिस ने कूपर्स कैंप क्षेत्र से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है.
कल्याणी. नदिया जिले की राणाघाट जिला पुलिस ने कूपर्स कैंप क्षेत्र से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम दीपांकर बारुई (23) और जयंत विश्वास (38) हैं. राणाघाट पुलिस जिले के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन ने जालसाजों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी नौकरी के विज्ञापनों से जुड़े एक घोटाले को अंजाम देने का आरोप है. जब इच्छुक उम्मीदवार संपर्क करते, तो जालसाज उन्हें नकली आवेदन पत्र प्रदान करते थे और पंजीकरण शुल्क, सुरक्षा निधि और अन्य फीस के लिए पैसे की मांग करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा. उनके पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन सहित अन्य कागजात जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है