झाड़ियों की सफाई करते वक्त करंट लगने से दो लोगों की मौत

तारातला थाना क्षेत्र स्थित इंडियन मेरिटाइम विश्वविद्यालय परिसर में जलजमाव है. वहां झाड़ियों की सफाई के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक अस्थायी सफाई कर्मचारी था, जबकि अन्य अस्थायी सुपरवाइजर था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 2:04 AM

संवाददाता, कोलकाता

तारातला थाना क्षेत्र स्थित इंडियन मेरिटाइम विश्वविद्यालय परिसर में जलजमाव है. वहां झाड़ियों की सफाई के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक अस्थायी सफाई कर्मचारी था, जबकि अन्य अस्थायी सुपरवाइजर था.

बताया जा रहा कि वहां सड़क के किनारे झाड़ियों की सफाई के दौरान संतोष मंडल करंट की चपेट में आ गया, उसे बचाने के लिए मनोहर रजक गया, इस बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पार्षद अनवर खान भी वहां पहुंचे. दोनों लोगों को विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गयी. दोनों मृतक मूल रूप से बिहार के निवासी थे और काम के सिलसिले में तारातला में रह रहे थे. संतोष मंडल दरभंगा का और मनोहर रजक वैशाली का रहनेवाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version